Haridwar News..15 मार्च-2024 को गुलाब का फूल सौंपकर जतायेंगे अपना विरोध| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरूवार को कार्यावाहक प्रमुख अध्यीक्षक ने वार्ता की और कुछ मामलों में सहमति बनी लेकिन अभी भी कई मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। बहरहाल, शुक्रवार को विरोध जताने के लिये गुलाब का फूल भेंट किया जायेगा।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत काली फीती बांधकर कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय हरिद्वार के बाहर नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शित किया जिस पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विकास दीप एवं कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक ने आंदोलनरत कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया और कर्मचारियों के पद्दधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वार्ता की और कई मांगो पर समझौता व निस्तारण के लिए सहमति बनी किंतु अभी तक अन्य अधिकारियों ने कोई भी वार्ता के लिए आमन्त्रित नही किया। शुक्रवार को विरोध स्वरूप उनको गुलाब के फूल भेंट कर अहसास कराया जाएगा कि आप गलत होने के बाद भी आपको गुलाब दिया जा रहा है।


16 मार्च 2024 को संगठन एक दिवस की सामूहिक सी एल लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और तालाबंदी करेंगे।
कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विकासदीप,डा शशिकान्त, डा सुब्रत अरोड़ा ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री दिनेश धनोशी, स्थापना से श्रीमती सुनीता एवं कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, ऑडिटर महेश कुमार, जिलामंत्री राकेश भँवर, मूलचंद चैधरी ,सतीश इत्यादि पदाधिकारियों की द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी


जिला चिकित्सालय, महिला विंग के कर्मचारियों का वर्दी भत्ता माह मार्च2024 के वेतन में लगा दिया जायेगा कर्मचारियों को वर्दी पहनना अनिवार्य होगा। कोविड प्रोहत्साह भत्ते के लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से पत्र लिखकर अनुरोध किया जायेगा।
जिन कर्मचारियों ने कांवड़ मेला में कार्य किया है उनके भत्ते के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को पत्र दिया जायेगा।
सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक एवं जी पी एफ बुक पूर्ण हो रही हैं। किसी भी सेवा निवर्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के देयक बकाया नही है एक कर्मचारी सेवनिवर्त होने वाले हैं उनकी सेवापुस्तिका महानिदेशालय भेज दी गई है।मृतक आश्रित की नियुक्ति का कोई भी मामला पेंडिंग नही है चिकित्सा प्रतिपूर्ति का कर्मचारियों के भुगतान का कोई लंबित नही है।
वेतन विसंगति हेतु पुनः निरीक्षण करवा लिया जाएगा।


जिन कर्मचारियों की ए सी पी नही लगी है वो आवेदन करेंगे उनकी ए सी पी लगाने पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी।
कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति में प्राथमिकता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार से वार्ता की जा सकती है
इन बिंदुओं पर वार्ताध्सहमति बनी कर्मचारी संगठन ने आभार व्यक्त किया अभी तक जिनके द्वारा वार्ता हेतु आमंत्रित नही किया गया उन्हें गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी कर अहसास दिलाया जायेगा।

ad12


आज काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, महेश कुमार, राकेश भँवर, सुरेंद्र, रजत, मूलचंद चैधरी, कामेंद्र, कमल, पप्पू सैनी संदीप, मुन्नी अजय रानी, संतोष, योगेश्वरी, सुदेश, ममता, पूनम, ब्रजेश, दिनेश नोटियाल, छत्रपाल सिंह, रामपाल, बाला देवी, मुकेश, विनोद, संजय सूरज,पंकज, इत्यदि ने सभी चिकित्सालयों में उपस्थित रहकर अपने कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *