लालढांग खबर | यहां खाकी ने निकाला फ्लैग मार्च|Click कर जानिये क्यों| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती जूही मनराल , थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा , चौकी प्रभारी चंडी घाट अशोक रावत, चौकी प्रभारी लालढांग रूकम सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बल एसएसबी, (सीपीएमएफ ) थाना पुलिस, चेतक पुलिस कर्मचारी गणो द्वारा आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।

ad12

फ्लैग मार्च चौकी चंडी घाट से प्रारम्भ होकर चंडी घाट बस्ती, कांगड़ी, गाजीवाली होते हुए ग्राम श्यामपुर, सजनपुर पीली में होते हुए लालढांग तक निकला गया । समस्त ग्राम वासियों को द्वारा अलाउंसमेंट औपचारिक रूप से भी जानकारी दी गई कि आगामी होली पर्व व सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में किसी के द्वारा कोई भी अफवाह या शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *