लालढांग… यहां बनेगा झूलापुल| किया सर्वे, लंबे समय हो रही यह मांग| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

लालढांग। लालढांग रसूलपुर के बीच रवासन नदी पर झूला पुल के लिए राजस्व, वनविभाग व लोनिवि द्वारा सयुक्त सर्वे किया गया।रवासन नदी पर झूला पुल की मांग वर्षो से चली आ रही।बरसात के दिनों में रसूलपुर आर्यनगर के लोगो के रवासन नदी को पार करना मुश्किल हो जाता हैं। क्षेत्रीय विकास सँघर्ष समिति झुला पुल की मांग करती आ रही हैं।

दोनो गांव की लगभग तीन हजार की बरसात के दिनों में रवासन नदी का जल स्तर बढ़ने से प्रभावित हो जाती हैं।इसी के चलते सोमवार को काली मंदिर के पास झूला पुल 250 मीटर निर्माण के लिए सम्बंधित विभागों द्वारा सर्वे किया गया।चिड़ियापुर रेंज वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया कि सोमवार को रवासन नदी पर झूला पुल के लिए राजस्व वनविभाग व लोनिवि द्वारा सीमांकन व चिन्हीकरण किया गया। कार्यदायी संस्था लोनिवि अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्ताव बनाकर कर राज्य सरकार को भेजेगी।जिसमे लेन ट्रांसफर की कार्यवाही की जाएगी।

ad12

इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, लोनिवि के एई जयप्रकाश भट्ट, श्यामपुर वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी,राजस्व उप निरीक्षक रामनाथ सिंह, वनवीट अधिकारी अमित सैनी,रमेश उप्रेती,मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *