BJP….बूथ स्तर की तैयारियों को लेकर कसी कमर| यहां हुयी बैठक| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, हरिद्वार/लालढांग
लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बेहद तेज होने लगी है। भाजपा ने कमर कसकर तैयारियां तेज कर दी हैं। भले ही अभी भी हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया हो लेकिन तैयारियों में कोई कमी नहीं दिख रही है। इसी क्रम में हरिद्वार विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र में भी तैयारियां तेज होने लगी हैं।
सेाशल मीडिया अपलोड की गयी एक पोस्ट में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव की बूथ स्तर पर तैयारी हेतु विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण की कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक वेद मंदिर आश्रम में आयोजित की गई। प्रत्येक स्तर पर करने वाले कार्यों को लेकर प्रबंध समिति व कोर टीम सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा कर सबको पूर्ण मनोयोग से चुनाव में जुटने का आह्वान किया।
बैठक में लोकसभा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी मनोज गर्ग, हरिद्वार लोकसभा विस्तारकराजेन्द्र व्यास , हरिद्वार ग्रामीण विस्तारक चंडी प्रसाद कुकरेती , जिला महामंत्री आशु चैधरी, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सह संयोजक अलोक द्विवेदी,, बी.एल. ए सत्यकुमार जी,जिला मंत्री नेत्रपाल, तीनो मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी , सीमा चैाहान, तीनो मंडल महामंत्री,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चैहान, जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल, सोहनवीर पाल, दर्शना सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि अरविन्द कुमार, संजय सरदार, शेषराज सैनी,, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, बलवंत पवार, ओबीसी मोर्चो के अध्यक्ष, सभी ग्राम प्रधान एवं सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।