Haridwar News…मकरैंण के रंग में रंगा ” तरूण हिमालय ” और दिल हुआ बाग-बाग|पहाड़ी महासभा का आयोजन| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


मकरैंण के पुनीत अवसर पर गंगा की गोद हरिद्वार में भी पहाड़ की वैभवशाली संस्कृति के दर्शन हुये। पहाड़ी महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहाड़ी गीतों की धुनों पर ऐसा मनमोहक नृत्य हुआ कि हर कोई थिरकता रह गया। इस मौके पर पहाड़ की संस्कृति को संरक्षित रखने का आह्वान भी किया गया।


तरूण हिमालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रम पहाड़ की वैभवशाली संस्कृति को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ की संस्कृति को संरक्षित रखने का जिम्मा हर व्यक्ति का है। इस संस्कृति को दिल से लगाकर आत्मसात करना होगा।

हरिद्वार 14 जनवरी 2024 को पिछले12वर्षों से मकर संक्रांति (उत्तरायणी)महोत्सव पहाड़ी महासभा द्वारा निरन्तर मनाया जा रहा है इस बार महोत्सव शिक्षा मंदिर तरुण हिमालय प्रागण शिवलोक में धूम धाम से श्री महंत रघुवीरदास जी के सानिध्य में और उत्तराखंड आंदोलन के पितामह एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री दिवाकर भट्ट जी की अध्यक्षता में किया गया जिसका सफल संचालन टिबड़ी पार्षद श्रीमती निशा नोडियाल एवं महामंत्री इंदर सिंह रावत,हेमराज थपलियाल जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर श्रीमहंत रघुवीर दास जी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट जी एवं पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने किया पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों ने श्रीमहन्त रघुवीर दास जी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री दिवाकर भट्ट जी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ।
पहाड़ी महासभा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी गीतों पर स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य किया गया जिसमें गुलाबी शरारा, ढाई हाथ धमेली और अन्य गीतों की धूम रही। सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मनित किया गया और पहाड़ी वेशभूषा एवं पहाड़ी नथ, गुलोबन्द के लिए तीन महिलाओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों में सर्व श्री एस पी चमोली, विवेक उनियाल, इंदर सिंह रावत, विजय गवाड़ी, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, योगेंद नेगी, धीरज बिष्ट, राजन, संजय नैथानी, शैलेन्द्र बहुखंडी, दीपक नोटियाल, त्रिलोक भट्ट, राकेश नोडियाल, निशा नोडियाल, जसवंत सिंह बिष्ट, अजय घनशेला, अरुण मिश्रा, दीपक मिश्रा,दिनेश चंद सकलानी, दिनेश लखेडा, महावीर सिंह, कमल मिश्रा, कुलभूषण, मलकीत सिंह रौथाण, हरीश भदुला, सरिता पुरोहित, मीरा रतूड़ी,निर्मला चमोली, दीपाली लखेडानीलम, संतोष,आराध्या, कुमकुम, नैना, पीहू, चंदा,अवनी, पूजा,पिंकी, महिमा, गुंजन, अंजली, आरवी, कविता, पारुल निशु, यसवी, लाडो आकृति, कनक, छवि, रोहतान,वैभव, पुष्पा,हेमराज थपलियाल,डा संतोष कुमार चमोला,नंदन रावत, आशीष,सोमप्रकाश, मनीष, मुकेश वर्मा,एवं पहाड़ी महासभा के समस्त पदाधिकारी, सदस्य, शिवलोक कॉलोनी, टिबड़ी वाटर वर्क्स की सम्मनितगण इत्यादि शामिल थे।
इसके बाद सुदर्शन आश्रम के श्री महंत रघुवीर दास जी महाराज के सानिध्य में पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों और उनके सदस्यों ने माँ धारी देवी एवं नागराजा की डोली के दर्शन कर माँ को माला और फूल अर्पण कर उनका स्वागत सत्कार किया माँ हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें।


कार्यक्रम में युवा नेता तरूण व्यास ने युवाओं से आह्वान किया कि संस्कृति से दूर नहीं जाये बल्कि करीब आये। करीब आकर तो देखों यह संस्कृति को आपको जीवन जीने की कला भी सिखायेगी। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पहाड़ी गीतों की तान छेड़ी और ऐसा मनमोहक नृत्य किया कि हर कोई झूम उठा।


कार्यक्रम में खिचडी भोग का आयोजन भी किया गया था जिसका सभी से लुत्फ भी उठाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों में सर्व श्री एस पी चमोली, विवेक उनियाल, इंदर सिंह रावत, विजय गवाड़ी, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, योगेंद नेगी, धीरज बिष्ट, राजन, संजय नैथानी, शैलेन्द्र बहुखंडी, दीपक नोटियाल, त्रिलोक भट्ट, राकेश नोडियाल, निशा नोडियाल, जसवंत सिंह बिष्ट, अजय घनशेला, अरुण मिश्रा, दीपक मिश्रा,दिनेश चंद सकलानी, दिनेश लखेडा, महावीर सिंह, कमल मिश्रा, कुलभूषण, मलकीत सिंह रौथाण, हरीश भदुला, सरिता पुरोहित, मीरा रतूड़ी,निर्मला चमोली, दीपाली लखेडानीलम, संतोष,आराध्या, कुमकुम, नैना, पीहू, चंदा,अवनी, पूजा,पिंकी, महिमा, गुंजन, अंजली, आरवी, कविता, पारुल निशु, यसवी, लाडो आकृति, कनक, छवि, रोहतान,वैभव, पुष्पा,हेमराज थपलियाल,डा संतोष कुमार चमोला,नंदन रावत, आशीष,सोमप्रकाश, मनीष, मुकेश वर्मा,एवं पहाड़ी महासभा के समस्त पदाधिकारी, सदस्य, शिवलोक कॉलोनी, टिबड़ी वाटर वर्क्स की सम्मनितगण इत्यादि शामिल थे।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *