उत्तरकाशी के इस कॉलेज पहुंचे Dr US Baluni और जाना ग्रामीणों की सेहत का हाल|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून स्थित बलूनी अस्पताल सेवाभाव के साथ सेवा कर रहा है। इस अस्पताल के चिकित्सक डा उदय शंकर बलूनी सेहत के प्रति आमजन को जागरूक करते रहते हैं। इस बार डा बलूनी ने ग्रामीण क्षेत्र की ओर रूख किया और ग्रामीणों के सेहत की जांचकर निशुल्क दवा भी वितरित की गयी। इस मौके पर आयुष्मान व गोल्डन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी साझा की।

आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड की सुविधा युक्त बलूनी अस्पताल रिंग रोड, देहरादून एवं क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के द्वारा कमला राम नौटियाल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, धौंतरी, उत्तरकाशी में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 350 से अधिक ग्रामीणों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई एवं निशुल्क दवाई वितरित की गई। इसके साथ-साथ भारत सरकार की आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड मे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया|

कैंप में बलूनी अस्पताल की तरफ से डॉक्टर उदय शंकर बलूनी (पेट रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) ने लोगों को पेट रोगों के प्रति जागरूक किया एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया , साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करने का संकल्प लिया|

ad12

शिविर को आयोजित करवाने में विधायक सुरेश चौहान, माननीय ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली,, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमवती प्रसाद पैन्युली, क्षेत्र के ग्राम प्रधान कुशल मनी नौटियाल, हर्ष मनी बहुगुणा, मुरारीलाल नौटियाल , मुलायम सिंह चौहान , अतर सिंह चौहान विनोद असवल , लीला सिंह अग्रवाल, नागेंद्र बहुगुणा,माता प्रसाद भट्ट, एवं डॉ विकास सेमवाल , परमेश्वर नौटियाल कृष्णा छेत्री , राकेश सुयाल, इशा नेगी , नीतू , चंद्रवीर पोखरियाल एवं अन्य लोगों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई एवं विशेष सहयोग प्रदान किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *