Haridwar News…दिल बाग-बाग कर गया| संघर्ष जीवन गाथा सम्मान समारोह| कई रंग हुये एकसार| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की ओर से आयोजित संघर्ष जीवन गाथा सम्मान समारोह-2023 दिलोदिमाग पर अमिट छाप छोड़ गया। साल 2023 के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर-2023 को गंगा की गोद हरिद्वार में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में संघर्ष मुकाम हासिल करने वाले लोगों के सम्मानित किया गया। समारोह पर गीत-संगीत ऐसा तड़का लगा कि दिल बाग-बाग हो गया।


गंगा की गोद हरिद्वार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी, योगी रजनीश, आयोजन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक आदेश चौहान व इंजीनियर रवि बहादुर ने आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभा को तलाश करती और तराशती भी है। उन्होंने इसके लिये कार्तिक कुमार चैयरमेन की प्रशंसा की।


र्काक्रम में स्वर संगम एकेडमी की निर्देशिक करूणा चौहान व उनके शिष्यों ने बेहद खूबसूरत प्रस्तुति देकर समां बाधी। इसके अलावा गायिका अनन्या भटनागर भी गायन के जरिये हर किसी का दिल जीता। समारोह में मनमोहकर झांकियों ने सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। शिव शंकर व बजरंग बली की झांकियां खूब पसंद की गयी।

ad12


कार्यक्रम में पूर्व मेयर अनीता शर्मा, आयुर्वेद के ज्ञाता डा एमआर शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, राकेश जैन, Beena Singh सुनील दत्त शर्मा, विभा सिन्हा, अंजू बधवार, अनिल भाष्कर, हिमांशु बहुगुणा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *