” संघर्ष की भट्टी में तपकर निखरे हीरों ” का सम्मान| संघर्ष जीवन गाथा की तैयारियां पूरी| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अब पूरी तैयारी बेहद खास करने की है। संघर्ष जीवन गाथा गौरव सम्मान-2023 का आयोजन एकदम नजदीक आ चुका है। 31 दिसंबर यानि इस साल का आखिरी दिन को यादगार बनाने की हर संभव कोशिश हो रही है। इस खास कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में संघर्ष की भट्टी में तपकर निखरने वाले हीरों को संघर्ष जीवन गाथा गौरव सम्मान-2203 प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय मानव संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिक कुमार चैयरमेन ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। चैयरमेन ने से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। कार्तिक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम भव्य, दिव्य व यादगार बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। यह कार्यक्रम ग्रांड शिवा होटल नियर शंकराश्रम में होगा।
संघर्ष जीवन गाथा गौरव सम्मान 2023
भारतवर्ष का जाना माना प्रोग्राम
प्रसिद्ध प्रोग्राम
31/12/23
ग्रैंड शिवा होटल शंकर आश्रम हरिद्वार उत्तराखंड
संघर्षील व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित सूची विस्तार से देखें
(१)
सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत हार्दिक अभिनंदन वेलकम समय 2:00 बजे
दिन इस रविवार”
वेलकम समिति
सुनील दत्त शर्मा जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सलाहकार, राष्ट्रीय महामंत्री विभास जी जिला अध्यक्ष अंजू जी द्वारा.
एव तिलक
बिना सिंह, संपदा द्वारा
(२)
दीप प्रज्वलित एवं वीआईपी पुष्पमाला एवं परिचय मलखित जी, कार्तिक कुमार चेयरमैन जी द्वारासमय2:30 बजे
(३) गणेश वंदना समय 2:45 पर अनन्य भटनागर जी द्वारा
(५) करुणा चौहान जी द्वारा प्रस्तुति 2:55 पर
(5) जीवन गाथा वीआईपी सम्मान 3:10 पर
(6) महादेव जी एवं पार्वती जी झांकी 3:25 पर
आर्ट ग्रुप भारतवर्ष का नंबर वन ग्रुप
(7) नृत्य रिद्धि श्री 3:40 पर
(8) नृत्य रवि थापा 3:45 पर
(9) जीवन गाथा वीआईपी सम्मान 3:50 पर
(10) पुलिस प्रशासन सम्मान*जयपाल सिंह जी धन राम शर्मा जी *4:05 पर
(11) शिक्षा सम्मान 4:10 पर हरसुल वर्मा दिव्या सिंह
(12) मार्शल आर्ट अमित चौधरी ग्रुप द्वारा 4:15 पर
(13) जीवन गाथा सम्मानित vip*4: 25पर
(14) श्री हनुमान जी झांकी 4:35 पर
(15) योग सम्मान पवन कुमार जी 4:50 पर
(16) नृत्य परिधि, सृष्टि, अविया 4:55 पर
(17) रविंद्र किशोर जी गायक 5:00 पर
(18) 5:10 पर श्री राधा कृष्ण झांकी
(19) 5:25 पर संगठन बेस्ट लीडर अवार्ड एव समस्त टीम
अतिथियों का सम्मान
पुरुषोत्तम जी अमरोहा एवं समस्त टीम
सत्य प्रकाश धमाजी एवं समस्त टीम
गौरव पुंडीर जी सहारनपुर एवं समस्त
(२०) समस्त आयोजन समिति सम्मान 5:40 पर
विभास जी, शशांक जी, ललित धीमान जी, रोहित वर्मा जी, मनोज मदन जी, बृजेश कुमार जी, मल्खित रोथान जी
(21)
5:55 पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन एवं जलपान, कार्यक्रम का विधिवत्त समापन एवं नए वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
आयोजक समिति
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन
की समस्त टीम
आपका हार्दिक स्वागत हार्दिक अभिनंदन करती है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏