ये हुयी ना बात…पैनी हुयी हुनर की धार| जिम्मेदारी का भी कराया अहसास| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
अपने उत्तराखंड पौडी गढ़वाल के विकास खंड द्वारीखाल के मुख्यालय स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारीखाल में एस एम सी सदस्यों एवम पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कलोडी विजय सिह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल उनियाल, प्रधान अध्यापिका कल्पना नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसमें विभिन्न विद्यालययों से आये एस ,एम, सी सदस्यों को मास्टर ट्रेनर विनीता चौधरी और अजय प्रताप डोभाल ने विद्यालय प्रबंधन में विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकरों और सहभागिता के बारे में अवगत कराया। कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य छात्र, छात्राओं के सर्वागींण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल रमाकांत डबराल ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षा, सामाजिक आर्थिक बौद्धिक बढाने में मील के पत्थर साबित होगी। इस मौके पर प्रवक्ता विनोद भारद्वाज प्रधान अध्यापिका बीना रावत, कुमाली देवी, संजना देवी, अनिता देवी, रोशनी देवी उषा देवी, करिश्मा देवी, अजय डोबरियाल सहित विभिन्न विद्यालयों से आये एस एम सी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।