Jay Shri Ram..श्रीराम महायज्ञ में हनुमान चालीसा और 2100 रामभक्तों ने कमाया पुण्य| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग

श्री अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में विशाल 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन कर संत बालकदास महाराज ने सराहनीय कार्य किया है। इससे क्षेत्र का पर्यावरण शुद्ध होने के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का विकास होगा। ऐसे में निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों के मन में सकारात्मक बदलाव होगा और वें उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे।इस आयोजन संत बालकदास बधाई के पात्र है।

इस मौके संत बालकदास महाराज ने बताया कि उन्होंने देशभर में 62 यज्ञों का आयोजन करा चुके हैं और श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में आयोजित श्रीराम महायज्ञ 63 वां आयोजन है। उन्होंने बताया कि 09 दिसंबर से आयोजित महायज्ञ में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। देशभर से आये श्रद्धालु-भक्त आनंद प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनकल्याण की भावना से आयोजित महायज्ञ में रविवार को माता की चौकी का पाठ कमल कपूर दिल्ली और लुधियाना की टीम द्वारा किया गया।

ad12

इसके पूर्व 2100 श्रद्धालुओं ने सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया।‌ सोमवार को आरएसएस केविचार मंथन कार्यक्रम में ईश्वर दयाल, राजेन्द्र भंडारी, डॉ राहुल, ऋतुराज, विभु, योगेन्द्र, प्रदीप, ओमदास, ओमपाल, सोड, तरूण कुमार, गिरीश जुयाल, एवं महामंडलेश्वर डॉ संतोषानंद देव महाराज, महामंडलेश्वर ध्रुवदास महाराज, संत बालकदास महाराज, स्वामी गोविंददास महाराज, स्वामी गणेशनाथ महाराज, स्वामी देवदास महाराज, स्वामी कमल किशोर दास महाराज, डॉ संजीव तोमर, प्रशांत कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *