Action…अवैध खनन पर कसा शिकंजा| तीन ट्रैक्टर के साथ ट्राली सीज| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
अवैध खनन पर खाकी नजर टेढ़ी हो गयी है। एक्शन लेते हुये श्यामपुर थाना पुलिस ने अवैध खनन पर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान रवासन क्षेत्र में अवैध खनन करते 03 ट्रैक्टर मय ट्राली को किया किया गया है। छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत रवसान के निगम के गेट से अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के आवागमन की सूचना पर पुलिस द्वारा अवैध खनन सामग्री से भरे 03 ट्रैक्टर ट्राली को एमबी एक्ट में सीज किया गया और अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से भेजी जा रही है