Accident….और यहां बस व ट्रक आपस में टकरा गये| जानिये फिर क्या हुआ| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


बुरी खबर आ रही है। गैंडीखाता के पास एक बस व ट्रक आपस में टकरा गये। दुर्घटना में पांच लोागें के घायल होने की खबर है। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि हरिद्वार द्वारा थाना श्यामपुर, हरिद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि गैण्ड़ीखाता के पास एक बस व ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें कुछ सवारियां घायल है। इस सूचना पर थाने से पुलिस कर्म0गण मौके पर पहुंचे तो गैण्ड़ीखाता पैट्रोल पम्प के पास उत्तर प्रदेश रोड़वेज बस नं0 UP30AT- 2272 और ट्रक नं0 PB06AK- 2041 दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में सड़क पर थे। मालूमात करने पर पाया कि रोडवेज बस देहरादून से रामपुर जा रही थी तथा ट्रक पैट्रोल पम्प में तेल भरवाने जा रहा था। सुबह के समय अधिक कोहरा होने की वजह से स्पष्ट दिखाई ना देने के कारण दोनों वाहनों का आपस में टकराने से एक्सीडेंट हो गया। रोडवेज बस में लगभग 45 सवारियां सवार थी। रोडवेज बस में सवार निम्न सवारी घायल थी——-

ad12

(1) श्रीमती प्रगति पत्नी श्री अरुण निवासी हरिद्वार
(2) श्रीमती लक्ष्मी पत्नी श्री कल्याण सिंह निवासी जमालपुर धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0
(3) श्री अजय पुत्र श्री कल्याण सिंह निवासी जमालपुर धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0
(4) कुमारी प्रियंका पुत्री श्री कल्याण सिंह निवासी जमालपुर धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0
(5) श्री रोहित पुत्र श्री गंगा प्रकाश निवासी बरेली उ0नि0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *