Haridwar की दो और Rudrapur की तीन कंपनियों को मिला प्रतिनिधित्व| विकास श्रीवास्तव की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव, हरिद्वार


अच्छी खबर है। निदेशक प्रशिक्षण सेवा योजना निदेशालय हल्द्वानी की ओर से उत्तराखंड DualVET व आईटीआई की JWC सलाहकार समिति में हरिद्वार की दो व rudrapur की तीन इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों को मनोनीत किया गया।


जिसमें बहादराबाद की एग्रोमेक इंजीनियर कंपनी के निदेशक जतिन अग्रवाल एवं मीनाक्षी पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल पार्क 2, हरिद्वार के प्रबंधक मानव संसाधन विभाग प्रवीण कुमार शर्मा, Mr.Srikar Sinha, President, SIDCUL Entrepreneur Welfare Association, Pant Nagar, Mr. Sanjeev Tomar, GM HR Tata Autocomp Systems Ltd, Mr Vinay Dabral VP Sitarganj SIDCUL Industries Welfare Association

ad12

को समिति में सलाहकार मनोनीत किया गया। जिसकी बैठक दिनांक 21.11.2023 को प्रशिक्षण एवं सेवा योजना निदेशालय उत्तराखंड रामपुर हल्द्वानी की सभागार में हुई है। इस सभा में प्ज्प् के दौरान ट्रेणीस को इंडस्ट्री स मै जतंपदपदह के बारे मे चर्चा हुई ताकि उन्हे इंडस्ट्रीज के लिए तैयार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *