Jay Jay Shri Ram… ” उतारुं राज के कपड़े बनाँऊ भेष मुनियों का ” …और श्रीराम गये बनवास| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रों में सर्द मौसम में राम नाम की चादर ओढ़ ली है। राम भक्त भक्ति के रंग में रंगे हूये है। धर्म और अध्यात्म की ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है। राम नाम की दिव्य ध्वनियाँ मन को भक्तिमय बना रही है।
ऐंसा ही भक्ति में डूबा गाँव जो कि साठ साल से अनवरत रामलीला का मंचन करता आ रहा ग्वीन बडा में चतुर्थ दिवस पर
राम वनवास का मार्मिक मंचन किया गया। आज कैकयी का कोपभवन में जाना, मन्थरा का कैकयी को भडकाना, महाराज दशरथ राम को वनवास, भरत को राज्य माँगना, यह सुनते ही राम वन जाने को तैयार होते देखकर इस मार्मिक मंचन को देखकर राम भक्त रो पडे।
चतुर्थ दिवस लीला मंचन का भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री शकुन्तला नेगी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। आज कैकेयी के किरदार में प्रीतम पंवार, सुमित्रा के किरदार में विनोद नेगी, दशरथ के किरदार में गणेश डोबरियाल, मन्थरा के किरदार में आषिश पंवार, प्रभु राम के किरदार में रिषभ डोबरियाल, लक्ष्मण के किरदार में दीक्षित रावत सीता के किरदार अक्षय उनियाल ने शानदार अभिनय किया सभी राम भक्तो ने इन पात्रो की हुनर और अभिनय के तारीफ की और तालियाँ बजाकर इन पात्रो के अभिनय की हौसलाअफजाई की।