Jay Shri Ram | राज तिलक के साथ मौके पर भजनों की दिव्य ध्वनियां| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


जगह-जगह हो रहे रामलीला मंचन कहीं जगहों पर समाप्ति की ओर से भी बढ़ रहा है। भव्य व दिव्य राज तिलक के साथ ही मंचन की लीला समन्न होने वाली है। इसी क्रम में लालढांग के चमरिया में चल रही श्रीराम लीला भी बुधवार को संपन्न हो रही है। इस मौके पर राजतिलक के साथ ही भव्य भजन संध्या का आयोजन भी हो रहा है।

ad12

श्री आदर्श रामलीला कमेटी चमरिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि लोक गायक योगंेद्र गडोई, लोक गायिका मीरा बिष्ट भजनों की ज्ञान गंगा प्रवाहित करेंगे। इसके अलावा संगीत पक्ष में हर्ष रमोला, प्रवेश शर्मा संगत करेंगे। इसी प्रकार से पुनित शर्मा निर्देशन की भूमिका में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *