जय हो…. ” नारी शक्ति ” का हुआ सम्मान| भजन-संकीर्तनों से भक्तिमय हुआ माहौल| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, रायवाला


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पौराणिक देवभूमि सोसाइटी की ओर से आयोजित महिला सम्मान एवं होली मिलन समारोह में नारी शक्ति का सम्मान हुआ और लगे हाथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कीर्तन भजनों की प्रस्तुतियों पर माहौल भक्तिमय हो उठा।


होशियारी माता मंदिर प्रांगण ग्राम प्रतीत नगर डाँडी रायवाला देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में समस्त कीर्तन मंडलियाँ महिला मंगल दल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर सामाजिक गति विधियों में योगदान एवं प्रेरणा श्रोत बनी माताओं को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र शॉल भेंट कर एवं फूल मालाओं से सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।

जिसमें समाज में प्रेरणा श्रोत वनी रायवाला क्षेत्र की तीन माँओं ने अपने होनहार वेटों को शिक्षित एवं सुसंस्कारवान बना कर भारतीय सेना के उच्च पद लेफ्टिनेंट योग्य बनाकर देश की सेवा के लिए भारतीय सेना योग्य बनाकर इतिहास बनाया शुभम पोखरियाल की माँ शशि कला पोखरियाल श् प्रभात नौटियाल की माँ लक्ष्मी देवी दीपक पयाल की माँ सरोजनी पयाल राज्य आन्दोलनकारी सरोज डिमरी उतराखण्ड की लोक कलाकारों में नायिका सुमन गौड समाज सेवी कुशुम जोशी समाज सेवी शिवानी भट्ट सम्मा पंवार रीना शर्मा सरोज देवराडी शकुन्तला बुडाकोटी आदि ग्यारह महिलाओं को सम्मानित किया गया ।

ad12

होशियारी माता कीर्तन मंण्डली का सदैव विशेष सहयोग रहा संस्था अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने कहा महिलाऐं देश की दिशा व दशा बदलने में अहम भूमिका होती है इस लिए महिलाओं का सम्मान सर्व प्रथम हमारा कर्तव्य है । साथ ही लोक गायक विनोद विजलवाँण एवं लोक गायक ज्योति कृशाली ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की व कार्यक्रम के अन्त में पारम्परिक लोक गानों के फूलों की होली का विशेष आकर्षण रहा । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिव्य वेलवाल, संरक्षिका वीना वंगवाल, भागीरथी भट्ट, कमलेश भण्डारी, सचिव ममता पंत, उप सचिव चन्द्रेश्वर धस्माना, सदस्य कुशुम लता नेगी, दीपा चमोली रेखा पंत, सुषमा चमोली, सुषमा तिवारी, शोभा वडोला, सुनीता नेगी, विनीता नौटियाल, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *