Holy Angel School Gaindikhata में होगा खेल महाकुंभ| Click कर जानिये कब से| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग - प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यालयों में पढ़ने वाले एवं उत्तराखंड के वह युवा जिनके अंदर खेल की प्रतिभा होती है इसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा न्याय पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक प्रतियोगिता कराई जाती हैं जिसकी शुरुआत न्याय पंचायत स्तर से की जाती है इस बार लाढंग न्याय पंचायत में होने वाले खेल महाकुंभ का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को लालढांग न्याय पंचायत के होली एंजेल स्कूल गैण्डीखाता में प्रारंभ किया जाएगा
खंड शिक्षा अधिकारी श्री स्वराज सिंह तोमर जी ने बताया कि इस प्रकार के खेलों से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है
बीआरसी प्रभारीमुकेश कुमार ने बताया कि जो युवा न्याय पंचायत से जीत कर जाएंगे उन्हें ब्लॉक स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा तथा जो युवा खिलाड़ी ब्लॉक स्तर से जीतेंगे उन्हें जनपद स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा न्याय पंचायत स्तर पर अंडर 14 एवं अंडर 17 के खिलाड़ियों को प्रतिभा करने अवसर मिलेगा