गाजीवाली| स्कूली बच्चों को वितरित की साबुन| स्वच्छता के प्रति किया जागरूक| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
स्वच्छता को लेकर खासो-आम जागरूक हैं। जन प्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदार समझ भी रहे हैं और इसका निर्वहन भीकर रहे हैें। इस क्रम में ग्राम पंचायत गाज़ीवाली की और से प्राथमिक विधालय गाजीवाली मे छात्र-छात्राओं को साबुन का वितरण किया। ग्राम प्रधान ने सभी को खाना-खाने से पूर्व हाथ धोने के लिए जागरुक किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज पृजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता पा काबिज होते ही साफ सफाई के प्रति विशेष जोर दिया। कहा कि स्कूल से घर जाते ही रोजाना साबुन से हाथ धुलें। खाना खाने से पूर्व भी ढंग से रघड़कर हाथ धोने से बीमारी का खतरा कम रहता है।