NABARD…..ताकि खाली हाथों को मिले काम| बताया Formula| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग NABARD.
खाली हाथों को काम से जोड़ने की मंशा को साकार करने के लिये ग्रामीणों की बातें सुनना भी जरूरी है। इसी के तहत लालढांग क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की गयी। इस मौके पर ग्रामीणों के सुझाव भी लिये गये। NABARD.
रसूलपुर मीठीबेरी के ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी की पहल यह यह आयोजन हुआ। जन जाति परिवारों के लोगों को सीधे स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में यह अच्छा प्रयास है। इस मौके पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक अखिलेश डबराल गांवों में बने समूहों को उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं की कामयाबी के लिये ग्रामीणों के सुझाव भी सुने। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने भी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद की जायेगी।
इस अवसर पर श्याम प्रसाद शर्मा सत्य प्रसाद पोखरियाल पूनम गैरोला रेनू भंडारी लज्जा देवी दीपा देवी रमा देवी कविता देवी शांति देवी संगीता देवी रीना देवी रीता देवी आदि कई महिलाएं उपस्थित थी NABARD.

खाली हाथों को काम से जोड़ने की मंशा को साकार करने के लिये ग्रामीणों की बातें सुनना भी जरूरी है। इसी के तहत लालढांग क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की गयी। इस मौके पर ग्रामीणों के सुझाव भी लिये गये। NABARD.


रसूलपुर मीठीबेरी के ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी की पहल यह यह आयोजन हुआ। NABARD.जन जाति परिवारों के लोगों को सीधे स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में यह अच्छा प्रयास है। इस मौके पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक अखिलेश डबराल गांवों में बने समूहों को उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं की कामयाबी के लिये ग्रामीणों के सुझाव भी सुने। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने भी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद की जायेगी। NABARD.

ad12


इस अवसर पर श्याम प्रसाद शर्मा सत्य प्रसाद पोखरियाल पूनम गैरोला रेनू भंडारी लज्जा देवी दीपा देवी रमा देवी कविता देवी शांति देवी संगीता देवी रीना देवी रीता देवी आदि कई महिलाएं उपस्थित थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *