Laldhang News…ग्रामीणों ने करायी स्वास्थ्य की जांच| जांच के बाद कईयों को निशुल्क दवा भी दी गयीं| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। जांच के बाद कईयों को निशुल्क दवा भी वितरित भी की गयी। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा रामेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार के सजनपुर पीली गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे। dr ramesh pokhriyal nishank


श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की ओर से आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों ने सेहत की जांच करायी। कईयों को निशुल्क दवा भी वितरित भी गयी। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि धु्रव शक्ति सेवा आश्रम ट्रस्ट ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। आश्रम की ओर से कोविड काल में दी गयी सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता है। dr ramesh pokhriyal nishank

इस मौके पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसमें रक्तवीरों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। इस मौके पर समाज सेविका गीता समेत अन्य भी रक्तदान किया। गीता जोशी ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन माह बाद रक्तदान करना चाहिये। इससे रक्तदाता की सेहत को लाभ होता है और किसी को जीवनदान भी मिल जाता है। इस असवर पर बीडीसी सदस्य राजेश्वरी देवीे, अनीता तडियाल आदि भी मौजूद रहीं। dr ramesh pokhriyal nishank