Uttarakhand News…रामझूला पुल बजा रहा है खतरे की घंटी| भगवान सिंह रावत की Report
सिटी लाइव टुडे, भगवान सिंह रावत, ऋषिकेश
बारिश, बारिश,,,,, बारिश ने आफत ही आफत खड़ी कर दी है। जनजीवन ही अस्त-व्यस्त हो गया है। बड़ी खबर यह भी है कि टिहरी जिले के ऋषिकेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध रामझूला पुल खतरे में है। मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि इस झूला पुल के मुनिकीरेती वाले छोर के एबेटमेंट से लगा पुश्ता लगातार दरक रहा है।
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के साथ लक्ष्मणझूला और रामझूला व्यापक पहचान जोड़ते हैं। लक्ष्मणझूला रिकंशट्रक्शन मोड में है। इस बीच अब रामझूला का भी खतरा पैदा हो गया है। दरअसल, लगातार बारिश और गंगा के जल स्तर में हुई बढ़ोत्तरी इसकी वजह बनी है।
रामझूला पुल के मुनिकीरेती वाले छोर के एबेटमेंट के पास का पुश्ता लगातार दरक रहा है। गंगा का जल स्तर इस पूरे क्षेत्र को कमजोर कर रहा है। यहां से एबेटमेंट बमुश्किल चार-पांच मीटर की दूरी है। यदि पुश्ते के दरकने का क्रम यही रहा तो रामझूला पुल के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।
ये खतरा पुल तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि आस-पास के भवन भी इससे प्रभावित होंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके के निरीक्षण कर चुके हैं। पुश्ते के दरकने की गति से अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी हैं
मीडिया रिपोर्टों में लोनिवि के अधिशासी अभियंता आशुतोष के हवाले से बताया गया है कि पुश्ता और दरके इसके लिए कुछ ट्रीटमेंट किया जाएगा। उन्होंने माना कि दरका रहा पुश्ता पुल के एबेटमेंट से मात्र चार-पांच मीटर की दूरी है। ऐसे में पुश्ते के दरकने से खतरे की आशंका है।