Congratulations….यमकेश्वर के निशानेबाज आदर्श भट्ट ने जीता रजत पदक| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


यमकेश्वर के उदीयमान निशानेबाज़ आदर्श भट्ट ने 18वीं उत्तराखंड इंटर स्कूल/कालेज निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। हाल में ही उत्तराखंड राज्य निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक बिजेता आदर्श भट्ट को उनके प्रतिस्पर्धी से स्वर्ण पदक के लिये कड़ी टक्कर मिली। दोनों ही प्रतिस्पर्धियों ने स्पर्धा मे 370 का स्कोर प्राप्त किया।लेकिन नियमों के आधार पर अंतिम स्कोर को आधार मानकर आदर्श को रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मूल रुप से आदर्श भट्ट पौडी गडवाल के यमकेश्वर ब्लाक के बूंगा गाँव निवासी हाल निवास खदरी श्यामपुर एनडीएस स्कूल मे दसवीं का छात्र है और रेड फ़ोर्ट ट्रिगर एकेडमी से निशानेबाज़ी का नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है

आदर्श भट्ट के पिता अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि आदर्श आगामी नार्थ जोन निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिये दिन रात मेहनत कर रहा है वहीं आदर्श भट्ट ने बताया कि उसका लक्ष्य देश के लिये ओलंपिक पदक लाकर राष्ट्र के ध्वज को बुलंद करना है जिसके लिये उसने दिन रात मेहनत शुरु कर दी साथ ही अपनी उपलब्धियों के लिये आदर्श ने अपने कोच गुरुजनों व माता पिता एवं अपनी दादी का धन्यवाद जताया है जो उसे निशानेबाज़ी में हर तरह से प्रोत्साहन दे रहे हैं ।

ad12

21वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाज़ी प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीतने के बाद फिर बेटे आदर्श भट्ट ने 18वीं उत्तराखंड इंटर स्कूल /कालेज निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के बेहद काँटे के मुक़ाबले मे अलग अलग प्रतिस्पर्धा में अर्जित किये दो रजत पदक स्वर्ण पदक व रजत पदक का मुक़ाबला ईतना काँटे का था कि दोनों ही प्रतिस्पर्धियों ने 370 का स्कोर मारा लेकिन नियमों के आधार पर अंतिम के उच्च स्कोर को प्राथमिकता देते हुये रजत पदक प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *