….जो शहीद हुये हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी.. श्री भोला सिंह नेगी शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
आजादी का जश्न जमकर मनाया गया। आाजादी के अमर शहीदों का नमन करते हुये उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। लालढांग स्थित श्री भोला सिंह नेगी शिशु मंदिर में भी आन-बान-शान ने तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये समां बांधी। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रामनारायण बिजलवान ने देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिये आओ अभी से एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिये लंबा संघर्ष व लड़ाई लड़ी गयी। बलिदानों के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपना-अपना कार्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना चाहिये।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कमाल किया। ये मेरे वतन के लोगांे जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुये हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी। को सुनकर वहां मौजूद लोगों के आंखों में आंसू छलक उठे। मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन, शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन, आदि देशभक्ति के गीतों ने माहौल को और भी देशभक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र अमोली नरेंद्र सिंह दल सिंह मीना नेगी सविता सीमा जोशी धनवीर रावत रिया समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।