Laldhang News..देश प्रेम के रंग में रंगा ये कार्यक्रम| शहीदों को किया याद और ये भी हुआ| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस क्रम में लालढांग क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गोट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में देश के शहीदांें का भावपूर्ण स्मरण किया गया। वीरों की वीरगाथाओं का वर्णन हुआ और पूरा कार्यक्रम देश प्रेम के रंग में रंग गया। भारत माता के जयकारों की गूंज से माहौल गूंज उठा।
ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सदस्य विद्यालय परिवार नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित सम्मानित उपस्थित जन सहित ने वीरों को नमन करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव की प्रतिज्ञा ली । अमृत वाटिका के क्रम में पौधारोपण किया ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात ग्राम प्रधान द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य का उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया गया