Garhwal News..फल उत्पादकों को DM Pauri से बड़ी उम्मीद| मुलाकात कीऔर सौंपा ज्ञापन| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान से फल उत्पादकों को खासी उम्मीदें हैं। सेब व कीवी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये डीएम साहब क्या कुछ करते हैं यह तो भविष्य मंे ही तय होगा लेकिन उम्मीद बहुत सारी हैं। इन्हीं उम्मीदों को लेकर फल उत्पादक जिलाधिकारी से मिले। मुलाकात में फल उत्पादकों ने सेब व कीवी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की है। इस बाबत जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है।


देखा जाये तो बीते कुछ सालों में किसानों ने जनपद में फल उत्पादन के क्षेत्र में काफी रुचि दिखाई है। एप्पल मिशन के तहत जहां 2018-19 से लेकर अब तक करीब 35 से 40 बगीचों का आवंटन किया जा चुका है वहीं कीवी मिशन के 2022-23 में 10 बगीचे से लगाए गए हैं।

ad12

भविष्य में उत्पादकों की बढ़ती संख्या की संभावना को देखते हुए किसानों की बुनियादी जरूरतों के निस्तारण को लेकर गढ़वाल सेब व कीवी उत्पादन समिति के काश्तकारों ने जिला अधिकारी से मुलाकात की जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप फलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए जिले में कोल्ड स्टोरेज, हर ब्लॉक में कलेक्शन सेंटर व मार्केटिंग के लिए वैन लगाने के साथ ही उरेडा के माध्यम से जंगली जानवरों से बचाव के लिए हर बगीचे में 10 लाइटें दिए जाने की मांग की। साथ ही एप्पल व कीवी मिशन के चयनित किसानों को इच्छा के अनुरूप स्वतंत्र कार्य करने की अनुमति दिए जाने की भी मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में कुलबीर सिंह सुरजीत पटवाल पवन बिष्ट तथा योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *