Garhwal News…वीरांगना तीेलू रौतेली की कर्मभूमि में ” नारी शक्ति ” का सम्मान| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी के आह्वान पर प्रथम बार वीरबाला तीलू रौतेली की कर्मभूमि बीरोंखाल में वीरबाला तीलू रौतेली जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वीरबाला तीलू रौतेली जी स्मारक स्थल पर मूर्ति दीप प्रज्ज्वलित कर और वीरबाला की मूर्ति का माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में पहली बार ब्लॉक स्तर पर अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाली मातृशक्ति को वीरबाला तीलू रौतेली सम्मान 2023 देकर की गई।


जिसमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका प्राथमिक के रूप में श्रीमती नीलम जोशी, प्रधानाध्यापिका राजकीय आदर्श प्राइमरी स्कूल बैजरो, सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका माध्यमिक श्रीमती पारुल रावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीखाल कोठा, सर्वश्रेष्ठ भोजनमाता श्रीमती शान्ति देवी राजकीय इंटर कॉलेज फरसाड़ी, सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में आंगनबाड़ी केंद्र तैली पखोली श्रीमती सुधा ढौंडियाल, सर्वश्रेष्ठ आशा कार्यकर्त्री के रूप में श्रीमती कलावती देवी, कोलरी मल्ली, एवं सर्वश्रेष्ठ महिला स्वयं सहायता समूह के रूप में जय माता स्वयं सहायता समूह कंडूली बड़ी की श्रीमती रेखा देवी को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार का नाम वीरबाला तीलू रौतेली सभागार कर अलंकरण समारोह किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में ब्लॉक बीरोंखाल के विभिन्न गांवों से आए हुए महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों एवं विद्यालयी बच्चों के द्वारा वीरबाला तीलू रौतेली के जीवन पर आधारित लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल बैजरो ने प्रथम, आंगनबाड़ी संगठन ब्लॉक बीरोंखाल ने द्वितीय एवं महिला मंगल दल सुकई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में लोकगायक श्री सुभाष पोखरियाल जी एवं श्री धीरज आर्य जी रहे।
कार्यक्रम में पशुपालन, बाल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, कृषि एवं उद्यान आदि विभागों के स्टॉल भी लगे थे।

ad12


कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बीरोंखाल गढ़वाल श्री श्रेष्ठ गुनसोला , खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल बलूनी जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा श्री सुरेन्द्र सिंह रावत जी, श्रीमती पूनम कैंत्यूरा जी, श्री मनीष सुंदरियाल जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रिखणीखाल श्रीमती रश्मि पटवाल, कर्नल यशपाल सिंह नेगी जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता पोखरियाल जी श्री नन्दकिशोर नौटियाल जी, श्री ध्यानपाल गुसाईं जी, श्री श्रद्धानंद बौड़ाई जी, श्री रमेश बौड़ाई जी, ज्येष्ठ प्रमुख श्री कुलदीप नेगी जी, पूर्व जिला पंचायत श्री जयदीप नेगी जी, श्री देशबंधु बिष्ट जी सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमेश कंडवाल, श्री सुनील कोटनाला जी एवं श्रीमती नीता गिरी जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *