Uttarakhand News..आधा लालढांग| दो दिन से गायब बिजली पर दौड़ा राजनीति का करंट| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
भारी बारिश के चलते लालढांग और आसपास के क्षेत्र भी पानी-पानी हो गये हैं। कई पैदल मार्ग व संपर्क मार्ग भी बारिश के चलते पानी हो गये हैं। दो दिन से लालढांग के आधे हिस्से में बिजली बाधित चल रही है। ग्रामीणों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। मोबाइल नेटवर्क भी ठप पड़े हैं। सो, संपर्क भी टूट गया है।
लालढांग क्षेत्र के आधे हिस्से में हरिद्वार से विद्युत आपूर्ति होती है जबकि आधे हिस्से में कोटद्वार से बिजली आती है। कोटद्वार से आपूर्ति होने वाले क्षेेेेत्रों में दो दिन से बिजली गायब हो रखी है। इंवर्टरों ने भी जबाव दे दिया है।
बिजली ठप होने से पानी की सप्लाई भी बाधित चल रही है। दुर्भाग्यपूर्ण यह भी है कि ऐसी परिस्थिति में हरिद्वार से बिजली की आपूर्ति कनेक्ट की जा सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। एमरजेंसी में कई बार हरिद्वार से बिजली आपूर्ति कनेक्ट की गयी थी लेकिन इस बार राजनीति के चलते ऐसा नहीं हो पाया है।