Good News…रसूलपुर मीठी बेरी ” मधु ग्राम पंचायत ” घोषित| ये योजना होगी शुरू| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
अच्छी खबर है। सपने साकार होंगे और हाथी हाथों को काम मिलेगा। कहने का मतलब यह कि स्वरोजगार के द्वार खुलने तय हैं।
रसूलपुर मीठी बेरी ग्राम पंचायत के प्रधान कमलेश द्विवेदी की ओर से जारी जानकारी मंे बताया गया है कि सरकार ने रसूलपुर मीठी बेरी ग्राम पंचायत को मुध ग्राम घोषित किया गया है।
इसके तहत शहद ब्रांडिंग मीठी गंगा नाम से योजना संचालित की जानी है। इसी को देखते हुये 12 जुलाई को मुधमक्खी पालन स्वरोजगार हेतु जानकारी देने हेतु विभागीय अधिकारी ग्राम पंचायत में आ रहे हैं। जो लोग मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं वे 12 जुलाई को विभागीय अधिकारियों से उपयोगी जानकारी हासिल कर सकते हैं।