Garhwal News…यहां चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा| इस मंदिर में की चोरी| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल
जिस के नाम लेने से ही कलयुग में व्यक्ति भावसागर को पार कर जाता है। पर कलयुग में आज उसका घर भी सुरक्षित नहीं है। अब चोरो का होसले इतने बुलन्द हो गये हैं वे भगवान के घर में भी चोरी करने से भी नहीं चूक रहे है।
पौडी गढवाल के विकास खंड द्वारीखाल में स्थित बावन गढ में एक सुप्रसिद्घ गढ भैरवगढ मंदिर में चोरो ने रात को दानपात्र तोडकर डेढ लाख रुपये की चोरी की है। लगातार हो रही चोरी से क्षेत्रीय जनता में जबरदस्त आक्रोश है। भैरवगढ मंदिर के सदस्य संजय डोबरियाल ने बताया कि मंदिर के पुजारी जगदीश प्रसाद डोबरियाल मंदिर बंद करके रात में अपने घर चले गए थे। जब वह सुबह वहाँ पहुँचें तो देखा तो खिडकी की ग्रील टूटी मिली। और वहाँ रखा दानपात्र भी टूटा मिला।
चोरी की सूचना मिलते ही मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत ने सूचना राजस्व उप निरीक्षक अमित नेगी को दी सूचना मिलने पर पहुँचें राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा मौके पर मुआवना किया तो दानपात्र से डेढ लाख की चोरी का पता चला। अध्यक्ष ने चोरी की तहरीर लिखवाई इस पर राजस्व उपनिरीक्षक ने कहा शीघ्र ही जाँच की जायेगी और चोरों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।