Haridwar News…दो दिन में मिल जायेगा मई माह का वेतन| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड की उपशाखा ऋषिकुल एवं गुरुकुल के कर्मचारी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत ऋषिकुल में एकत्र हुए जब पता चला कि कुल सचिव डॉ अनूप गक्खड़ एना टॉमी के कार्यलय में बैठे हैं तो तत्काल वहां जाकर कर्मचारियों ने उनसे वार्ता की तथा आंदोलन के बारे में अवगत कराया जिस पर उनके द्वारा वेतन मई माह का दो दिन में निकल जायेगा और पदोन्नति लिपिक, एवं लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक, पर किया जाना जरूरी है जिसके लिये कमेटी बना दी गई है जल्द ही पदोन्नति भी कर दी जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा उपशाखा ऋषिकुल अध्यक्ष छत्रपाल सिंह गुरुकुल के मंत्री आशुतोष गैरोला, उपाध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी संयुक्त सचिव मोहित मनोचा कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि कुलसचिव अनूप कुमार गक्खड़ से वार्ता में दो दिवस पर मांग न माने जाने पर दिनाँक 28 जून2023 से संघ द्वारा आंदोलन प्रारम्भ कर दिया जायेगा आंदोलन से चिकित्सालय एवं कालेज पर कोई भी प्रभाव पड़ता है तो उसका उत्तरदायित्व उत्तराखंड विश्विद्यालय प्रशाशन का होगा कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट चुका है अगर जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही न होने पर आयुर्वेद विश्विद्यालय से ऋषिकुल और गुरुकुल को अलग करो या सभी कर्मचारियों को राज्य के अधीन करो यही मांग होगी।
वार्ता/घेराव करने वालों में छत्रपाल सिंह, मनोज पोखरियाल, मनीष पंवार, आशुतोष गैरोला, ताजबर सिंह, चंद्रप्रकाश, मोहित मनोचा, कल्लू, पप्पू, नितिन, लोकेंद्र,राकेश, प्रबल सिंह,अजय कुमार,कैलाशो देवी, विमला, डोली, ब्रजेश, चंद्रकला जमलोकी,सुरेंद्र, इत्यादि शामिल रहे।