Weather Update…Uttrakhand में बस होने ही वाली है मानसून की Entry | जानिये कब|मेनका असवाल की Report
सिटी लाइव टुडे, मेनका असवाल
5 दिन देर से ही सही लेकिन अपने उत्तराखंड में 25 जून को एंटी करने जा रहा है। फिर तो ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो जायेगा। वैसे इससे पहले ही मौसम का मिजाज झमाझम करने का लग रहा है। 20 जून से ही ऐसा हो सकता है।
बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने का अनुमान है। मौसम विभाग ने ऑजेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में मंगलवार को भी मौसम बदले रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून पांच दिन की देरी से 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा, लेकिन इससे पहले 21 और 22 जून को प्री मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं भी चलने का अनुमान है। ऐसा होने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।