Shrimad Bhagwat..जीवन जीने की कला सिखाती है श्रीमद् भागवत कथा| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास़्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत जीवन जीने की कला व सलीका सिखाती है। सात दिनों तक यह कथा सुनने से ही जीवन में परिवर्तन आना शुरू हो जाता है।
कथावाचक शास्त्री ने यह बात लालढांग स्थित खाकीर बाबा मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन प्रवचन करते हुये कही। कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री द्वारा रासलीला गोपी गीत द्वारिका निर्माण भगवान श्री कृष्ण का रुक्मणी के साथ विवाह का वर्णन किया गया।
कथावाचक ने बताया कि श्रीमदभागवत कथा के सात दिनो तक श्रवण करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। कथावाचक ने कहा कि सात दिनों तक नियम से श्रीमद भागवत कथा के सुन लेने से ही मनुष्य अपने जीवन में परिवर्तन महसूस करने लगता हैं। भागवत कथा श्रवण करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही हैं।इस अवसर पर सुरेशानन्द बडोला,सत्यम डबराल, सूदन डबराल, अनिल शर्मा,विनीत,सागर उपाध्याय,हर्ष मणि , राजेश्वरी देवी,अनिता, ,सरोज,रेखा,आदि।