वृक्ष लगाकर तीन साल तक देखभाल का भी जिम्मा लिया | प्रस्तुति-विजय कश्यप

Share this news

सिटी लाइव टुडे, रूड़की-प्रस्तुति-विजय कश्यप


संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में उप-जिला चिकित्सालय रुड़की के परिसर में एक वृक्षारोपन का आयोजन किया गया, पूरे देश भर में 300 से ज्यादा वननेस वनों यानी एकत्व के वनों को लगाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज के कर कमलों द्वारा वर्चुअल लाइव इवेंट में किया गया। निरंकारी मंडल ने इन वनों को वननेस वन‘‘ का नाम दिया है, निरंकारी मिशन ने वृक्षारोपण किये गए पेड़ों की तीन वर्ष तक की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली है। उप जिला चिकित्सालय रुड़की के सी. एम. एस. डॉ संजय कंसल ने वृक्षारोपण करके मिशन के अनुयायियों की सराहना की।

ad12

रुड़की उप चिकित्सालय में संत निरंकारी मंडल की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से संपूर्ण भारत वर्ष में संत निरंकारी मंडल की विभिन्न शाखाओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें उप जिला चिकित्सालय के प्रांगण में भी 30 पेड़ लगाए गए जो नीम, आंवला, पपड़ी, अमरूद, कटहल व छायादार वृक्ष आदि पेड़ सम्मिलित रहे और 3 वर्ष तक मिशन के स्वयंसेवक इन वृक्षों की देखभाल करेंगे। हरिद्वार जिले के 5 ब्रांचों में यह वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिनमें रुड़की, हरिद्वार, ज्वालापुर, गुरुकुल नारसन, और मसाई कला आदि जगहों पर हजारों की तादाद में वृक्ष लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *