नहीं रही उत्तराखंड की पहली चाय की दुकान | अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
अपने उत्तराखंड राज्य की पहली चाय की दुकान क्षतिग्रसत हो गयी है। यूं कहियेगा कि ध्वस्त ही हो गयी है। बीती रात आयी आंधी से यह दुकान ध्वस्त हो गयी है। यह दुकान हरिद्वार जनपद के लालढांग में चमोली टी स्टाल के नाम है। यहां आंधी से विशाल पेड़ के टूट इसी दुकान पर टूट गया जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी है।
हमारे संवाददाता अनिल शर्मा ने रिपोर्ट भेजी है कि लालढांग आंधी तूफान से विशालकाय पेड़ पेड टूटकर चाय की दुकान पर जा गिरा। जिससे टीन सेट का मकान ध्वस्त हो गया। यह बहुत पुरानी चाय की दुकान है चमोली टी स्टाल पौड़ी के बॉर्डर पर यह दुकान है लालढांग बस अड्डे पर है जिससे उनको बहुत पुरानी झोपड़ी थी एवं एक रसोई थी वह तहस-नहस हो गई है पेड़ गिरने से किसी की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ
“