Mobile मिल गया| जानिये क्या है मामला| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र के चमरिया गांव निवासी विजेंद्र का मोबाइल खोने के बाद मिल भी गया। पुलिस ने मोबाइल ढूढ निकाला और विजेंद्र को दे दिया। विजेंद्र ने पुलिस को धन्यवाद कहा है।
पुलिस से जारी जानकारी के अनुसार, विजेंद्र पुत्र श्री प्रीतम सिंह निवासी ग्राम चमरिया पोस्ट लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार का मोबाइल फोन कही गुम हो गया था जिसकी सूचना उपरोक्त विजेंद्र द्वारा चौकी लालढांग को दी, जिस पर चौकी लालढांग के कांस्टेबल 593 कृष्ण कुमार भारद्वाज द्वारा काफी खोजबीन कर मोबाइल को विजेंद्र के सुपुर्द किया गया।