पुरिया डांग इंटर कॉलेज| बेहद खास है ये स्वर्ण जयंती समारोह| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


अपने पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक स्थित शिक्षा के मंदिर राइका पुरिया डांग विद्यालय का पचास साल का स्वर्णिम सफर पूरा होने पर आयोजित भव्य कार्यक्रम बेहद ही खास है। स्वर्ण जयंती समारोह में होनहारों का गजब का हुनर भी दिखा तो षिक्षा के उन्नयन पर विचारों का मंथन भी। वीर पुरिया नैथानी के जीवन दर्शन का वर्णन किया गया और उनके पद्चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया गया।


स्वर्ण जयंती समारोह के प्रथम दिवस पर मुख्यातिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट करते हुए मुख्यातिथि सलामी दी। राइका पुरिया डांग छात्राओं ने स्वागत ज्ञान एवं सरस्वती वंदना से अतिथियों का स्वागत किया। राजकीय इण्टर कॉलेज कांसखेत के छात्र छात्राओं ने वीर पुरिया नैथानी पर आधारित नाटक का बेहतरीन मंचन किया। उन्होंने दिल्ली दरबार में औरंगजेब से जजिया कर माफ करवाया दृश्य दिखाया जिसकी अभी ने बहुत सहारना की।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घंडियाल राइका पुरिया डांग के छात्र छात्राओं ने एक से एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौ गांव के नन्हे नन्हे बच्चों ने भी बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं स्थानीय लोक गायक सुरजीत पंवार एवं मनीष पंवार व उभरती गायिका आराधना रावत ने भी बेहतर गीतों से दर्शकों का मन मोहा। मुख्यातिथि राजकुमार पोरी ने कहा कि जिन्होंने 50 साल पहले विद्यालय की नींव रखी और अल्प वेतन में छात्राओं को शिक्षा की तालीम दी चंदा मिलाकर विद्यालय को संचालन किया। वह सभी इस मंच पर मौजूद है।

उनके और वर्तमान विद्यालय से जुड़े अभिभावकों की मदद से यह विशाल इतिहासिक स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित कार्यकम करना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए समस्त विद्यालय परिवार एवं स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने विद्यालय को पांच लाख विधायक निधि देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में अपनी एक साल की उपलब्धियां भी गिनवाई स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित समिति ने उन्हे अंग वस्त्र एवं स्वर्ण जयंती समारोह की स्मृति चिन्ह अभिनंदन पत्र भेंट किया वही कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने भी स्वर्ण जयंती आयोजन समिति एवं उपस्थित जनता का आभार व्यक्त किया

अति विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती निकिता चौहान,आदित्य घिंडियाल,श्रीमती उमा नौडियाल,प्रमोद शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता चंडीगढ़,खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, जयकृष्ण नैथानी, भरत सिंह गुसाई अथितियों में मौजूद थे। स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित समिति के मुख्य संरक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी,भारत भूषण नैथानी,कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुनियाल,अध्यक्ष जीवानंद शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष मदन सिंह रावत, उपाध्यक्ष जसवीर रावत, महामंत्री एवं पीटीए अध्यक्ष महाकान्त नैथानी,उप महामंत्री अशोक रावत,कोषाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, महिला संयोजिका श्रीमती सुनीता वेदवाल बलूनी मिडिया प्रभारी एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष जगमोहन डांगी,कार्यालय प्रभारी भगवती प्रसाद शैलवाल,

ad12

ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन एन एस नेगी, बीड़ीसी सदस्य राकेश नैथानी,व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद नैथानी ,राइका कांसखेत के प्रधानाचार्य मोहमद कादिर,राइका दिउसी प्रधानाचार्य श्री दीनदयाल सहित कई क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान, विभिन्न गांवों की महिमा मंगल दल युवा मंगल दल समाजसेवी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हेमनत नैथानी एवं बालम सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *