नमस्कार द्वारीखाल| जानिये आखिर ग्रामीणों को क्यों आया गुस्सा| दे डाली ये चेतावनी| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल

यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत चैलूसैण- सुराडी मोटरमार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और शासन से मांग की है कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य किया जाए, अन्यथा ग्रामीण धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे। 2016 में शासन द्वारा राज्य योजना अंतर्गत सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी, 2020 में लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन द्वारा वन विभाग के साथ ज्वाइंट सर्वे भी किया गया।


परंतु भूमि स्थानांतरण ना होने के कारण सड़क निर्माण रुका हुवा है समय समय पर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शासन से सड़क निर्माण हेतु मांग की गई लेकिन सड़क नही बन पाई उक्त सड़क निर्माण से सुराडी, च्वराड,भगोला,खेतडिया, पगारी, सिमल्या, कुंटी, छाम, सौड़खेत,हिलोगी, बिजोली,दुदपुड, कुमेपाख, डोबर के लगभग 2500 ग्रामीणों को लाभ मिलेगा सड़क न बनने के कारण शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य, पर्यटन, संबंधित अनेक समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है सुराडी गांव अटल आदर्श ग्राम होने के बावजूद भी मूलभूत समस्या से वंचित है मूलभूत समस्याओं के अभाव में गांव पलायन करने को मजबूर हैं।

ad12


सांकेतिक धरने में ब्रिगेडियर मुकुल भंडारी (रिटायर्ड),भारत भंडारी,गौरव सुयाल,प्रकाश सिंह,सुभाष भंडारी, दिनेश सिंह,पुष्पा देवी,कांति देवी,सुंदरी देवी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *