Kotdwar … इस बिटिया ने किया ” कमाल ” | स्वेच्छा ने हासिल किये 95.8 प्रतिशत अंक| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-कोटद्वार
सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में होनहारों ने चमक बिखेरी है। अच्छे मार्क्स प्राप्त कर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। कोटद्वार की स्वेच्छा रावत ने भी कमाल किया है। दसवीं की परीक्षा में स्वेच्छा ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना, विद्यालय, परिवार और कोटद्वार का राम रोशन किय है। स्चेच्छा प्रशासनिक सेवा में जाकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है।
यहां लालढांग चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल शेर सिंह रावत की बिटिया ने यह कमाल किया है। स्वेच्छा baluni public school kotdwar बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में पढ़ती है। स्वेच्छा की इस कामयाबी से विद्यालय परिवार, परिवार ओैर पूरा कोटद्वार गदगद है। स्वेच्छा को सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से हार्दिक शुभकामनायें।