झलक उठा जुदाई का गम| विदाई पर भावुक हो उठे ” नेगी दा “| कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल


37 साल तक वन विभाग में सेवाये देकर उपवन क्षेत्र अधिकारी राजे सिंह नेगी सेवानिवृत्त हो गये। इस विदाई retirement पर आयोजित समारोह में जुदाई का गम अनेक रूपो में भावों में झलका। विदाई पर स्वय राजे सिंह नेगी भावुक होते गये और वहाँ वन विभाग के सहकर्मीयो भी भावुकता की सीमा पर जा पहुंचे।


जनपद पौडी गढवाल के भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन में कार्यरत उपरेंज अधिकारी वन प्रभाग से सेवानिवृत्त हुये। रेंज कार्यालय में विदाई समारोह हरक सिह दानू वन दरोगा की अध्यक्षता में सपन्न हुआ। विदाई समारोह में वन क्षेत्र अधिकारी अनुराग जोशी ने कहा राजे सिंह नेगी कार्यालय से लेकर फील्ड तक हमेशा विभाग का पूर्ण सहयोग करते थे। उनकी कमी हमेशा विभाग को खलेगी। वन दरोगा हरक सिह दानू तथा रमेश गुसाँई ने राजे सिंह नेगी के कार्याे अनुभव को समारोह में साक्षा किया। और कहा राजे सिंह नेगी कर्मठता सौम्यता की अलग पहचान थी।

ad12


इस अवसर पर वन दरोगा हनुमंत प्रसाद वन बीट अधिकारी संजय कंडारी प्रमोद वर्मा रवीन्द्र सिह चंडी प्रसाद नरेन्द्र सिह सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *