जयहरीखाल पीजी कॉलेज| गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में बताया ” बहुत कुछ ” | जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप उत्तराखण्ड के इकाई के रूप में महाविद्यालय द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का किया गया समापन। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ 16/03/2023 को हुआ था। इस पखवाड़े में प्रतिदिन कोई न कोई सूचना शिक्षा एवं संचार संबंधी गतिवधियां महाविद्यालय में आयोजित की गई जैसे नदी नालों /गधेरों/पर स्वछता/श्रमदान अभियान, प्रभात फेरी,जागरूकता कार्यक्रम,स्कूल /कॉलेज में प्रतियोगिताएं एवं खेल गतिविधियों का आयोजन ,गंगा स्वच्छता शपथ, नुक्कड़ नाटक,स्वछता रैली, हस्ताक्षर अभियान महाविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए।
इस मुहिम में आस पास के विद्यालयों स्वयं सहायता समूहों,जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी महाविद्यालय को मिली जिसके मध्यम से इस परियोजना के मुख्य उद्देश्य मां गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, अविरलता एवं निर्मलता को जनमानस में व्यापक रूप से प्रचारित किया जा सका।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि दिगम्बर सिंह रावत , विशिष्ट अतिथि के रूप में पीटीए अध्यक्ष विनोद सिंह नेगी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष आशुतोष व पीटीए पदाधिकारी मदन सिंह का प्राचार्य प्रो डॉ एल आर राजवंशी द्वारा बैज द्वारा अलंकृत किया गया । कार्यक्रम के समापन समारोह में नमामि गंगे कार्यक्रम नोडल अधिकारी द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की आख्या विस्तृत रूप से पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई,
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के प्रभारी डॉ उमेश ध्यानी द्वारा किया गया।समापन समारोह में नमामि गंगे टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए,गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया,कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ एल आर राजवंशी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थीत सम्मानित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और नमामि गंगे कार्यक्रम के मुख्य स्तंभ सीवेज ट्रीटमेंट अवसंरचना,रिवर फ्रंट डेवलपमेंट,नदी-सतह की सफाई,जैव विविधता,वनीकरण,जन जागरण,औद्योगिक प्रवाह निगरानी,गंगा ग्राम के बारे में विस्तार से वर्णन किया,इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जनमानस में जागरूकता लाने के लिए ये कार्यक्रम लाया गया है,सभागार में उपस्थित प्राध्यापकों/कर्मचारियों द्वारा इस मुहिम में शामिल होने के लिए संकल्प लेने को कहा गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण, नमामि गंगे टीम के सदस्य आदि मौजूद रहे।