लालढांग हुआ पानी-पानी| Tension में किसान| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


बे-ईमान हुये मौसम में जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींचकर रख दी हैं। बारिश के कारण लालढांग क्षेत्र पानी-पानी हो गया है और किसानों को डर है कि कहीं उनकी मेहनत भी पानी-पानी न हो जाये। बहरहाल, बारिश होने से किसानों की दिक्कतों में इजाफा हो गया है।


किसानों का कहना है कि इस बारिश के चलते गन्ना की बुवाई पर असर पड़ रहा है। दरअसल, यहां कुछ किसानों ने माह भर पहले गन्ना की बुवाई कर दी है जबकि कुछ बुवाई करने की तैयारी में हैं। लेकिन ऐन वक्त पर बारिश का विपरीत असर पड़ेगा।


दरअसल, जहां बुवाई हो चुकी है उसकी पैदावार देर से होगी और जो बुवाई की तैयारी में थे उन्हें अब इंतजार करना होगा। वजह, जमीन गीली हो चुकी है।

इसके अलावा गेंहू की फसल पर भी बारिश का विपरीत असर पड़ा है। इस वक्त खेतों में गेहूं की पफसल लहलहा रही है जिसे काटने की तैयारी है लेकिन बारिश होने से गेहूं की फसल को भी नुकसान हो रहा है।

ad12

अभी देखना यह होगा बारिश का सिलसिला कब थमता है। वैसे मौसम विभाग का कहना है कि तीन अप्रैल तक बारिश का क्रम चलता रहेगा। बहरहाल, अन्नदाता परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *