AIIMS Rishikesh पहुंची CBI टीम| मचा हड़कंप| भगवान सिंह रावत की Report
सिटी लाइव टुडे, भगवान सिंह रावत
बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि CBI सीबीआई की टीम जांच के लिये AIIMS rishikesh एम्स ऋषिकेश पहुंची है। मीडिया रिपार्टों के अनुसार, टीम दस्तावेजों की जांच के साथ अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। AIIMS rishikesh एम्स में पूर्व में चिकित्सा उपकरण, मेडिकल स्टोर आवंटन, कंकालों और दवाओं की खरीद, नियुक्तियों के मामले की जांच चल रही है। बात दें कि एम्स के पांच अधिकारियों समेत आठ पर पूर्व में मुकदमे दर्ज हुए थे।
मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को CBI सीबीआई के डीएसपी की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम एम्स पहुंची है। टीम ने पिछले साल 3 से 7 फरवरी को छापामारी की थी। फिर 22 अप्रैल को टीम पहुंची थी।
अब यह तीसरी छापामारी है। 2017-18 में एम्स AIIMS rishikesh ने स्वीपिंग मशीन खरीदी थी, जिसमें 2.41 करोड़ की धांधली की जांच चल रही है। दूसरी कंपनी एक करोड़ में यह मशीन दे रही थी।