गणेश सिंह गरीब…चकबंदी की ” तपस्या ” को बयां करती पुस्तक का विमोचन| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, देहरादून, जगमोहन डांगी


पहाड़ में चकबंदी की आवाज बुलंद करने व धरातल पर कार्य करने वाले गणेश सिंह गरीब पर आधारित पुस्तक बहुत कुछ कह रही है। इस खास पुस्तक का पिछले दिनों राजधानी देहरादून में विमोचन भी किया गया। इस मौके पर गणेश सिंह गरीब को सम्मानित भी किया गया।


देहरादून नगर निगम के टाउन हॉल में रविवार को टूरिस्ट संदेश फाउंडेशन द्वारा संवाद से समृद्धि तक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चकबंदी के अप्रतिम नायक गणेश सिंह गरीब जी पर आधारित पुस्तक का विमोचन एवं स्वयं विमोचन के दौरान गणेश सिंह गरीब का सम्मान भी किया गया। जिसमें मुख्यातिथि श्रीमती रितु खंडूरी विधान सभा अध्यक्ष ने गरीब द्वारा चार दशक से चकबंदी प्रयास के लिए जीवन समर्पित करने पर उनको नमन अभिनंदन किया ।

संवाद से समृद्धि परिचर्चा में विशिष्ठ अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट , पूर्व विधायक एवं चकबंदी समिति के पूर्व अध्यक्ष केदार सिंह रावत कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर सिंह भंडारी पूर्व बंदोबस्त अधिकारी आयोजक सुभाष नौटियाल कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन ध्यानी ने किया। प्रथम सत्र में सभी ने चकबंदी पर अपने अपने विचार रखे दूसरे सत्र लोक संस्कृति एवं लोकाचार में राकेश मोहन ध्यानी द्वारा लिखी गजलों को लोक गायक विजय सैलानी ने प्रस्तुत किए।

ad12

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के लिए भोजन में श्रीमती दीपिका डोभाल एवं कपिल डोभाल द्वारा मोटे अनाज से निर्मित सुरुचिपूर्ण उत्तराखंडी व्यंजन पहाड़ी स्ट्रीट फूड जंक्शन गढ़वाली मॉर्डन पकवानों का जायका लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *