Holi Hai…फाग उत्सव में जमकर थिरके पत्रकारों के कदम| संग में नाचे परिजन|Click कर पढ़िये पूरी खबर
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE
पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) , पुरानी कचहरी, देवपुरा चौक, हरिद्वार के तत्वावधान में पत्रकारों ने फाग उत्सव -2023 का जश्न शानदार ढंग से मनाया। स्थानीय सांसद, विधायक, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पार्षद, सहित अन्य गणमान्य अतिथियों फाग उत्सव की शाम में शामिल होकर अपनी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत पर्वों का देश है। यहां वर्ष भर 365 दिन में 366 त्यौहार मनाये जाते हैं। इन पर्वों का उद्देश्य लोगों को एक दूसरे से जोड़ कर रखना है। क्योंकि लोग पर्वों के माध्यम से अपने सुख -दुख बांटते एक दूसरे हैं। उन्होंने कहा कि दुख बांटने से घटता है और खुशियां बांटने से बढ़ती है। इसलिए भारतवर्ष में प्रतिदिन लोग पर्वों का आनंद प्राप्त करते हैं। डाॅ निशंक ने पर्वो में होली पर्व का विशेष महत्व है। जिसमें अमीर -गरीब, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर मिलजुल कर लोग होली मनाते हैं। यही इस पर्व की खासियत है कि यह उदास मन में भी उत्साह का संचार करता है।
प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए डॉ निशंक ने कहा कि वें पिछले 30 वर्षों से प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों को आपसी प्रेम, सौहार्द के साथ होली पर्व मनाते देखते आये हैं। इसके लिए सभी पत्रकार बधाई के पात्र है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पत्रकार नेताओं के देवर समान होते है। जों नेताओं को छेड़ने का कोई मौका नहीं चुकते है। होली छेड़छाड़ का पर्व है। जो पतझड़ के मौसम में भी लोगों को आनंदित होने का अवसर प्रदान करता है। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि होली उत्साह का पर्व है। नीरस लोगों के मन में भी उत्साह का संचार करता है।महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने भी होली की शुभकामनाएं दी। डीएम हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने कहा होली का पर्व लोगों को मिलजुल कर मनाना चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन आमजन के साथ है। ऐसे में लोगों को निर्भिक होकर होली मनाना चाहिए। इसके पूर्व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सतपाल ब्रह्मचारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, महासचिव अश्विनी अरोड़ा, संयोजक दीपक नौटियाल सहित अन्य ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की शांतिकुंज की सांस्कृतिक टीम ने फागुनी गीत सुनाकर वाहवाही बटोरी। इसके बाद बारी बारी से प्रेस क्लब हरिद्वार परिवार के बाद कलाकारों एवं महिलाओं ओजस्वी सैनी, समर भारद्वाज (डांस), खुशी शर्मा (डांस), तरंजीत कौर (डांस) , आकृति व भावना (डांस ड्विट), अर्पिता नेगी
वंशदा अग्रवाल (डांस) , अंजू द्विवेदी (डांस), एवं राधिका नागरथ (गाना) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दैनिक जागरण के पत्रकार मेहताब आलम के गीत पर लोग जमकर झूमे। कार्यक्रम के अंत में राधा कृष्ण की झांकी ने लोगों का मन मोहा।
राधा कृष्ण के साथ पत्रकारों एवं उनके परिजनों ने जमकर होली खेली। प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से प्रतिभागियों एवं अतिथियों को
स्मृति चिन्ह और पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, महासचिव अश्विनी अरोड़ा कोष सचिव सुनील पाल समारोह सचिव डॉ मनोज सोही एवं संयोजक दीपक नौटियाल के साथ सदस्यों सुभाष कपिल, डॉ हिमांशु द्विवेदी, अबधेश शिवपुरी, मेहताब आलम, सुदेश आर्या, कुलभूषण शर्मा, मुकेश वर्मा, मनोज रावत, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, काशीराम सैनी, केके पालीवाल, अनिल चौधरी, विकास कुमार झा, आनंद गोस्वामी, मंजू नेगी ने सराहनीय भूमिका निभाई ।
रंगोत्सव के कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, पूर्व मेयर मनोज गर्ग,
भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, ओमप्रकाश जमदग्नि, विकास तिवारी, आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, विशाल गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश लाल पाहवा, भेल एजीएम राकेश माणिक ताला, अजीत अग्रवाल, हरेंद्र गर्ग, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, राव आफाक, संजय अग्रवाल, सुशील राठी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, पार्षद अमन गर्ग, महंत शुभम गिरी सहित अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथिजन उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य कौशल सिखौला, रघुवीर सिंह, गोपाल रावत, डॉ रजनी कांत शुक्ला आदेश त्यागी, रामचंद्र कनौजिया, ललितेन्द्र नाथ, संजय आर्य, विकास चौहान, मुदित अग्रवाल, डॉ शिवा अग्रवाल, तनवीर अली, रोहित सिखौला, कुमकुम शर्मा, जयपाल सिंह, अनुप सिंह, विक्रम छाछर, दीपक मिश्रा, अरूण मिश्रा, अमित कुमार शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा, राधेश्याम विद्याकुल, दयाशंकर वर्मा, लव शर्मा, त्रिलोक चंद भट्ट, एम एस नवाज, स्वरूप पुरी, प्रशांत शर्मा, दिनेश भारद्वाज, विवेक शर्मा, सुरेंद्र बोकाडिया, कुशल पाल सिंह चौहान, संदीप रावत, सूर्यकांत बेलवाल, रामेश्वर शर्मा, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक दीपक नौटियाल एवं महासचिव अश्विनी अरोड़ा ने किया।