Laldhang … इन ओवर लोड डंपरों पर लगाम कौन व कब कसेगा| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


लालढंग से कोटद्वार जा रहे ओवरलोड डंपर कोई देखने वाला नहीं है। अभी कुछ दिन पहले कोटद्वार रोड बनी थी जिसका ओवरलोड डंपर ने बुरा हाल कर दिया। वन विभाग ओवरलोड डंपर पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है जिससे पूरी सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है एवं लाल ढंग बाजार में हर समय जाम की स्थिति रहती है और दुकानदारों को सुबह से लेकर शाम तक धूल फांक नहीं पड़ रही है जबकि हर साल यहां पर क्रेशर वाले पानी का छिड़काव करते थे जिससे दुकानदारों को राहत मिलती थी।

ad12

ओवरलोड डंपर से सड़कों में बजरी गिर रही है जिससे बाइक वाले अक्सर गिर जाते हैं जिससे चालक चोटिल हो जाते हैं और सड़क पर जगह जगह बजरी गिरी हुई है | पूरे बाजार में दिनभर धूल ही धूल फांक रहे हैं दुकानदार जिससे यहां के व्यापार मंडलमें भी आक्रोश है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मांग रखी थी कि ओवरलोड डंपर ढक कर जाएं एवं पानी का छिड़काव किया जाए परंतु 2 दिन बीतने के बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पुलिस प्रशासन से मांग की थी परंतु अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे व्यापारियों में आक्रोश है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *