होली मिलन @ होली के रंगों में रंगे ” तन भी और मन भी “|नेहा सक्सेना की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, नेहासक्सेना , हरिद्वार


रंगों का पर्व होली द्वार खड़ा है। हर तरफ होली के गीतों की धूम ही धूम ही है। जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रमों के आयोजनों ने तन व मन को होली के रंग में रंग दिया है। भगवान आशुतोष की ससुराल हरिद्वार के कनखल भी होली के रंगों में रंगा हुआ है। यहां भी जगह-जगह होली मिलन के कार्यक्रमों की धूम मची हुयी है।

ad12

कनखल के राजा गार्डन स्थित शिव मंदिर में आमलाकी एकादशी पर फूलों की होली का आयोजन बेहद खास रहा। खास इसलिये भी कि नारी शक्ति की दमदार उपस्थिति ने कार्यक्रमों को खास बनाया। पंडित सोहनलाल मलासी ने भक्तों के साथ भगवान नारायण का पूजन किया। उसके बाद फूलों की होली खेली गई। भगवान राधा-कृष्ण ध्यान करके मथुरा की तरह हरिद्वार में भी फूलों की होली का उत्सव मनाया गया। भक्तों में उत्साह और आनंद का माहौल था होली के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर होली गीतों व भजनों की सुर लहरियों पर लोग तन-तन बिसराकर जमकर थिरके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *