फिर धरा गया नशे का सौदागर| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ खाकी एकदम सख्त हो रखी है। नशे के सौदागरोें पर खाकी लगातार शिकंजा कसती जा रही है। इस क्रम में श्यामपुर पुलिस ने एक और नशे के सौदागर को दबोचा है। 50 देशी शराब के पव्वों के साथ नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी का नाम व पता
राजीव पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम
1-एसआई चरण सिंह चैाहान
- का तेजेंद्र
- का राजवीर