श्यामपुर थाने में आन-बान-शान से फहराया ” तिरंगा “| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी व गैर-सरकारी तमाम संस्थानों में आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर आजादी के रणबांकुरों को याद किया गया।
इस क्रम में हरिद्वार जनपद के श्यामपुर थाने में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। यहां थाना प्रथारी विनोद थपलियाल की अगुवाई में गणतंत्र दिवस मनाया गया। तिरंगा फहराया गया और आजादी के रणबांकुरों को नमन किया गया।
इस मौके पर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने कहा कि आजादी के शहीदों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिये और शहीदों को सपनों को साकार करने की हर मुमकिन कोशिश होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हम भी यही कर रहे हैं।