मकरैंण| चैत- की- चैत्वाली @ गंगा की गोद में “सागर “| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सृष्टि को ओज व तेज प्रदान करने वाले धरती के साक्षात भगवान सूर्य नारायण स्थान परिवर्तन करने जा रहे हैं। इसी खास दिन विशेष को मकर संक्रांति कहा जाता है। ऐसे खास मौके पर गंगा की गोद हरिद्वार में भी भव्य व दिव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
पहाड़ी समाज की संस्था पहाड़ी महासभा की ओर से मकरैंण पर बेहद ही खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। खास इतना कि आप पहाड़ के पारंपरिक व्यंजनों का रसास्वादन भी करेंगे और गंगा की गोद मेें सागर के स्वर भी झंकृत होंगे।
पहाड़ी महासभा में बेहद सक्रिय तरूण व्यास की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि मकर सक्रांति उत्तरायणी महोत्सव दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के ऑडीटोरियम हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा पारंपरिक खानपान के स्टॉल और होगी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण चैतकी चैत्वाली के लोक गायक अमित सागर होंगे। कार्यक्रम में खिचड़ी सह भोज और उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों की दावत में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।