नमस्कार द्वारीखाल | फनकारों ने दिया वन-संरक्षण का संदेश| कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल


वन हमारी अमूल्य प्राकृतिक संपदा है। नैसर्गिक सौंदर्य से हरे भरे वन पर्यावरण को संतुलित रखते हैं हमे प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से अनुपम उपहार प्रदान करते हैं। प्रकृति की खूबसूरत रचनाओं विभिन्न प्रकार प्राणियांे का वास वनो में होता है इन्ही वनों को बचाने के लिए द हंस फाउंडेशन की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है।

विकास खंड मुख्यालय द्वारीखाल के निकटवर्ती गाँव ग्वीन बडा में प्रयास कला संगम सिसलडी पौड़ी गढ़वाल के कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा ग्रामवासियांे को वना अग्नि रोकने के लिए ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां दी। प्रयास कला संगम के कलाकार संदीप छिलबट, हर्ष पति रयाल, माया देवी, सुरेंद्र कुमार, सुशील सनेहवाल, अनूप मयूर ने नुक्कड नाटक के माध्यम से अपने कला जलवे बिखेरा जिससे ग्रामीणों ने ताली बजाकर कलाकारांे का मनोबल बढाया और वना अग्नि रोकने का संकल्प लिया।

ad12

द हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक सतीश चंद्र बहुगुणा तथा सीईओ सूरज कुमार मोटिवेटर नीलम देवी ने वनि अग्नि रोकने के लिए ग्रामीणों को जगारुक व प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंगल दल की अध्यक्षा प्रसन्नना पंवार, ग्राम प्रधान कंचन रावत, सरला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता भारत सिंह रावत, लक्ष्मी देवी, कुमाली देवी, कमल उनियाल सहित सैकडों ग्रामीणांे ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *